जमशेदपुर : झारखंड सरकार की महिला के सम्मान में अगस्त माह में शुरू की गई ऐतिहासिक योजना मईया सम्मान योजना के 4 माह बीत जाने के बाद भी कई महिलाओं को उनके खाते में राशि नहीं मिल पाई है, जिसे लेकर महिलाओं को डीसी कार्यालय और ब्लॉक ऑफिस का चक्कर लगाने के बावजूद , विभाग से उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा रहा है। जिसे लेकर जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 50 महिलाएं उपायुक्त कार्यालय पहुंची और उनसे भेंट कर स्थिति से अवगत कराते हुए कहा की सरकार ने एक हजार से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी, लेकिन उन्हें एक बार भी राशि नहीं मिल पाई है, उन्हें यह नहीं बताया जा रहा है कि, आखिर किस वजह से इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस बारे में जांच कर, जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। बहरहाल इस समस्या को लेकर महिलाओं का कहना है कि अब तक कई बार विभाग का चक्कर काट चुके हैं जिससे उनका आर्थिक और समय की बर्बादी हो रहा है।सरकार को उनकी योजना से वंचित हो रहे हैं महिलाओं की ओर ध्यान देते हुए समाधान करने की आवश्यकता है।