- विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुआ विमर्श, 11 प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित
- सभी ने पौधारपोण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, डेंगू जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झंडी
- रेल हादसे में मृत लोगों को 2 मिनट मौन रख दी गई श्रद्धांजलि, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई
जमशेदपुर : जिला परिषद सभागार, साक्ची में जिला परिषद की कार्यकारिणी एवं सामान्य बैठक जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, सभी जिला परिषद सदस्यगण व प्रखंड प्रमुख तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए । बैठक के प्रारंभ में सरायकेला खरसांवा जिला के खरसावां प्रखण्ड अंतर्गत पोटोबेड़ा गांव में आज पूर्वाह्न 3:45 बजे मुंबई हावड़ा मेल अप के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सदन ने 2 मिनट का मौन रखा तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई ।
जिले के ऐसे 11 प्रगतिशील किसान जो खेती-किसानी के क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं उन्हें बैठक में सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले किसानों में जेएसएलपीएस की योजना से लाभान्वित 2 किसान, उद्यान विभाग के 3, मत्स्य के 2, पशुपालन के 2, तथा कृषि विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 किसान शामिल हैं।
सभी सदस्यों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के विषय में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि 2 अगस्त तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से फॉर्म वितरण कराया जाना है। 03 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय कैम्प व शहरी क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर कैम्प लगाया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी कैम्प प्रतिदिन आयोजित होंगे, प्रत्येक कैम्प से प्रज्ञा केन्द्र के 5 वीएलई को टैग किया गया है ।
इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सभी जिप सदस्यों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखा गया। साथ ही जिला परिषद से होने वाले कार्य पर विचार विमर्श किया गया । जिला परिषद सदस्यों ने पारिवारिक योजना का लाभ नहीं मिलने, बिजली रहित स्कूल, केजीबीवी मुसाबनी के वार्डन की शिकायत, जर्जर बिजली के तार, बिजली की समस्या, हाथी के हमले से मृत लोगों को जल्द मुआवजा भुगतान, पंचायत भवन या अन्य आधारभूत संरचना कार्य से जुड़े वन विभाग द्वारा दिए जाने वाले एनओसी, पेयजलापूर्ति योजनाओं को जल्द पूर्ण करने, चापाकल मरम्मति आदि समस्याओं को सदन के पटल पर रखा। मौके पर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने तथा विकास योजनाओं में अपेक्षित तेजी लाने का निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया ।
अबुआ आवास को लेकर जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 29934 का लक्ष्य प्राप्त है जिसमें बहरागोड़ा 4231, बोड़ाम 1750, चाकुलिया 3673, धालभूमगढ़ 2041, डुमरिया 1773, घाटशिला 3490, जमशेदपुर सदर 335, गुड़ाबांदा 1162, मुसाबनी 1373, पटमदा 3270 व पोटका में 6836 आवास का निर्माण किया जाएगा ।
सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि 25,26,27 अगस्त को जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 25 अगस्त को बूथ पर तथा 26 एवं 27 अगस्त को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी । साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को डेंगू के रोकथाम एवं बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2022-23 की योजना के कार्यान्वयन पर बताया गया कि कुल 113 योजनायें स्वीकृत की गईं थी जिनमें 103 को पूर्ण कर लिया गया है तथा 10 योजनाओं पर कार्य जारी है। वहीं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक योजना हेतु जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्यों द्वारा अनुशंसित अनाबद्ध की 46 योजनाएं, आबद्ध स्वच्छता के 33 व आबद्ध पेयजल 30 योजनाओं पर चर्चा किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी निर्माण हेतु दिए गए स्वीकृति आदेश एवं जमीन आवंटन की जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद उपाध्यक्ष समेत अन्य प्रतिभागियों द्वारा जिला परिषद कार्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा डेंगू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ताकि लोगों के बीच डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता आए तथा वे अपने आसपास पानी जमा नहीं होने दें जिससे डेंगू के संभावित खतरे को रोका जा सके।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती रिंकू कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद डॉ रजनीकांत मिश्रा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती आशा टोप्पो, कृषि एवं सबद्ध विभागों के अन्य पदाधिकारी, शिक्षा, विद्युत, वन, शिक्षा तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।