JAMSHEDPUR : आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने ट्रैफिक समस्या और जनता के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए विषय की प्रमुखता को समझते हुए उपायुक्त से निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यानाकृष्ठ कराया जिसमें शहर की ट्रैफिक पुलिस ने 5 जगहों से जांच हटाई साथ ही ऑटो और बड़े वाहनों की जांच शीघ्र करने का लिया फैसला लिया।
इस फैसले के बाद आजसू जिला अध्यक्ष ने बताया कि जनहित के हर मामले पर आजसू खड़ा रहेगी और मुखर होकर जोरदार आंदोलन करती है और बेहतर कार्य करने पर उनका साधुवाद और धन्यवाद भी करना जानती है इसलिए आजसू पार्टी जिला समिति की तरफ से यातायात पुलिस उपाधीक्षक को धन्यवाद देते है और यह उम्मीद करते है कि शहर की बेहतर व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस काम करेगी और पुनः जरूरत पड़ी तो उन्हें जगाने का कार्य आजसू पार्टी करेगी. अन्य बिंदुओं पर भी विचार करते हुए कारवाई करने का आग्रह करते है।