जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद एवं भुइयाडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक के करीबियों द्वारा पूर्वी विधानसभा में विधायक सरयू राय के अथक प्रयास से प्रारंभ हुए वर्षों पुराने लंबित जनहित के महत्वपूर्ण कार्यों पर अनावश्यक बाधा पहुँचाने का आरोप लगाया है. भाजमो नेताओं ने बताया की जमशेदपुर पूर्वी की घनी आबादी वाले भुइयांडीह बाबुडीह लालभट्टा इलाके में वर्षों से जलसंकट से जुझ रही जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु भुइयांडीह के आक्सीजन कॉलोनी मैदान में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण किया जा रहा है. बीते दिनों भुइयांडीह बाबुडीह लालभट्टा मेन रोड तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य के दौरान कुछ विकास विरोधी तत्वों के द्वारा खोदे हुए गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया और पाईप बिछाने के दौरान अवरोध उत्पन्न कर माहौल बिगाड़ने का कुंठित प्रयास किया गया.
भाजमो नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि विकास विरोधी पूर्वी के विकास योजनाओं पर बाधा उत्पन्न करने से बाज नहीं आए तो जल्द ही भुइयांडीह की संपूर्ण जनता को ऐसे तत्वों की सच्चाई से रूबरू कराकर उनका असली चेहरा बेनकाब किया जाएगा।