जमशेदपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमिटी की और किशोर संगठन कोमसोमोल की ओर से आजादी आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि शिक्षक अजय मेहताब ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण पर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य वक्ता AIDSO अखिल भारतीय कमिटी सदस्य सह बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर बारिकी से अपनी बातों को रखा और आज के युवाओं से शहीदों के जीवन से सीख लेकर अन्याय के खिलाफ में संघर्ष तेज करने की अपील की। संगीतमंडली द्वारा क्रांतिकारी गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में एआईडीएसओ प्रदेश सचिव सोहन महतो, जिला सचिव मंडली सदस्य किशोर पाल, कोमसोमोल राज्य प्रभारी संजीत चक्रवर्ती, नगर सचिव सविता सोरेन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।