जमशेदपुर : कमलपुर थाना समीप कटिन मैदान पटमदा में जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने बताया कि बहुत दिन के बाद 2009 का उत्साह आज इस पावन भूमि पर देखने को मिला है इसलिए मैं अपने हजारों चूल्हा प्रमुख को हार्दिक बधाई और धन्यवाद देते है क्योंकि सत्ता में बैठे राजनीति करने वाले नेताओं को जो सीधे वोट की राजनीति करते है उन्हे आजतक चूल्हा प्रमुख को समझ नही पाया है लेकिन आजसू पार्टी पार्टी एक रामचंद्र सहिस को नेता नही बल्कि 16 हजार रामचंद्र सहिस को नेतृत्व देने का कार्य चूल्हा प्रमुख के माध्यम से आप सभी चूल्हा दीदी के रूप में देने का कार्य करते है और उन सभी चूल्हा दीदी को जबाबदेही तय करने आया हूं।
आपको बता दू मुझे याद है शहीद निर्मल दा जो इस मिट्टी से जन्मे है निर्मल दा के शहादत के दिन में जब जाने का समय आता था मेरे पास कोई गाड़ी नही था और मैं इसी पटमदा के रास्ते से जमशेदपुर जाता था तो सड़क नही था मैं आश्चर्य रहता था कैसे इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि है जो इस क्षेत्र को सड़क नही दे पा रहे है तब मैने एक साधारण लड़का को इस क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करने का अवसर दिया और उनके कार्य क्षमता पर आज पार्टी ने दूसरा सबसे बड़ा दायित्ववान नेता बना दिया है , वर्तमान सरकार को 5 वर्ष हो गया लेकिन इस लूट खसोट की सरकार लोगो के भावनाओ से खिलवाड़ करने का कार्य करती है ये सरकार राज्य के जनमानस को कुछ भी बोलकर निकल जाता है और उसकी जबाबदेही तय नहीं कर पाता है लेकिन सुदेश महतो कुछ भी नही बोलता है और वही बोलता है।
जिसकी जबाबदेही तय करता है राज्य की भोली भाली जनता वैसे बहुरूपिए नेताओं के भावनाओ में बह जाता है क्योंकि सत्ता में बैठे झामुमो के चरित्र में विकास नाम नहीं है उसके कैरेक्टर में सिर्फ लूट खसोट है मुझे वर्तमान सरकार में चल रहे उठपठाक पर नही जाना है लेकिन राज्य में संघर्ष करने वाले लगभग 35 वर्षो तक राज्य का एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करने वाले चंपई दा के खिलाफ उसी सरकार के मंत्री का बयान आता है अखबार में की चंपई दा विभीषण है तो मैं पूछता हु आपलोगो से अगर चंपई दा विभीषण है तो रावण किसको बोला इसका जबाव पूछना होगा की आपने रावण किसको बोला है और आपके सत्ता में बैठे लोग रावण है तो मेरे पास राम है रामचंद्र है मंत्री जी आप रावण किसको बोला इसे स्पष्ट करो आपके स्वस्थ विभाग तो पूरी तरह से चरमराई हुई है बड़े बड़े अस्पताल बने हुए है लेकिन डाक्टर नही है उसकी व्यवस्था कब होगा इसे बताना चाहिए।
वर्तमान सरकार में तीन महीने से पेंशन नही आया है तीन महीने से राशन नही मिला है और आप मईया योजना के नाम पर राज्य के महिलाओ को ठगने का कार्य कर रहे है वर्तमान सरकार राज्य के युवाओं को धोखा देने का कार्य किया है आजसू पार्टी आपके मईया योजना को स्वागत करते है लेकिन उसे यह भी बता दो की आखिर ये मईया योजना है क्या और किसके लिए है और उसका कारण क्या है स्पष्ट करे चुकी ये आपके चुनावी मेनोफेस्टो में नही था हमने देखा फिर हमने सोचा ये कांग्रेस की मेनोफेस्टों में होगा उसमे भी नही है फिर हमने राजद के मेनोफेस्टो में देखा उसमे भी नही दिखा तभी समझ आया ये भी एक धोखा है जब वृद्धा पेंशन नही दे सकते हो जब विधवा पेंशन नही दे सकते हो तो ई मईया योजना क्यू लाए हो इसको थोड़ा स्पष्ट करिए ये लोग वोट की राजनीति करने आए है इसलिए इनके धोखे में नही आना है और रामचंद्र सहिस को मौका देना है आपके उम्मीद को गरीब शोषित वंचित के अधिकार को धरातल पर आपके साथ सदैव सेवा देने का कार्य करेंगे।
मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की 2009 से मैं पटमदा की पावन भूमि से अपने राजनीतिक जीवन का आगाज किया था और उसका मुख्य उद्देश्य था की इस क्षेत्र के लोगो का प्रतिनिधित्व करने वाला इस क्षेत्र के भाषा और इस क्षेत्र के शोषित वंचित पीड़ित लोगो की आवाज बनने का कार्य हेतु स्थानीय लोगो के बीच से बाहरी व्यक्तियों का विरोध करते हुए राजनीतिक गुरु श्री सुदेश कुमार महतो के सरंक्षण में आगे बढ़ा और निरंतर इस क्षेत्र का विकास को गति दिया लेकिन 2019 में किन्ही कारणों से क्षेत्र का समुचित विकास रुक सा गया है इसलिए सुदेश कुमार महतो के हाथो को मजबूत करना है क्योंकि पूरे झारखंड में समाजिक न्याय और समुचित विकास का कार्य करने का संकल्प लेकर गांव गांव घूम कर लोगो के बीच चूल्हा प्रमुख का निर्माण करते है और विरोधी लोगो को चूल्हा प्रमुख का महत्व नही समझ पाए लेकिन उन्हें यह नहीं पता की 10 चूल्हा को मिलाकर एक चूल्हा का प्रमुख बना दिया और एक विधायक एक जिला अध्यक्ष से ज्यादा महत्व चूल्हा प्रमुख को देने का कार्य आदरणीय सुदेश कुमार महतो जी देते है और इस वर्तमान राजा के बेटा राजकुमार अपने अहंकार में चूर है और राजा को सत्ता से उखाड़ने का संकल्प लेकर आप लोग को आगामी चुनाव में जोर शोर से लगना है ताकि इस क्षेत्र का मान सम्मान को बचाना है तो इस जुगसलाई विधानसभा के साथ साथ पूरे राज्य में में केला का बगान लगाना है।
पार्टी के केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता ने देवशरण भगत ने कहा की चूल्हा प्रमुख के सम्मेलन में 16हजार 342 चूल्हा प्रमुख की अपार भीड़ बता रही है की जुगसलाई विधानसभा जीते थे और जीतेंगे और 2024 में इतिहास रचेंगे आपने यह साबित कर दिया है की आम व्यक्ति ही इस झारखंड के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है और वह आम आदमी रामचंद्र सहिस है आजसू पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो स्वयं पूरे दुनिया में एक मात्र चूल्हा प्रमुख का निर्माण करने का कार्य किया है और लोग तरह तरह को बात करते है लेकिन उन्हें यह नहीं पता की चूल्हा प्रमुख का महत्व क्या होता है गांव की महिलाओ के हाथो को नेतृत्व देना उनके अधिकारों और हाथो को मजबूती प्रदान करना लेनिक वर्तमान हालात देख कर यह लगता है को झारखंड में दिन में झूठ और रात में लूट यही इनकी नियत बन गई है सरकार यहां के लोगो के भावनाओ को बेचना और उनके अधिकारों को समाप्त करने का कार्य रही है इसलिए उन बहरूपिए के उम्मीद को खत्म करना है और जुगसलाई में केला का बगान खिलाना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरेलाल महतो, खालिद खलील, चंद्रगुप्त सिंह, स्वप्नन कुमार सिंहदेव, डोमन टुडू, माकुड महतो, सचिन महतो, श्यामकृष्ण महतो, वनबिहारी महतो, बुद्धेश्वर मुर्मू , बुल्लू रानी सिंह सरदार, सरवस्ती सहिस, संजय मलाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, संजय सिंह, माझी साव, प्रो रविशंकर मौर्या, फणिभूषण महतो, रामलाल मुंडा, धर्मवीर सिंह, अप्पू तिवारी, हेमंत पाठक, सैकत सरकार, निरंजन महतो, अजीत महतो, रामकृष्ण महतो, आकाश सिन्हा, अशोक मंडल, शंभू शरण, सुजीत सिन्हा, चन्द्रेश्वर पांडेय, धीरज यादव, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद, ठाकुरदास महतो, समेत हजारों चूल्हा प्रमुख समेत अन्य मौजूद रहे।