भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने केन्द्रीय बजट को गाँव, गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं के उन्नयन हेतु समर्पित बजट बताया है । उन्होंने कहा कि बजट में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर जोर दिया गया है । इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे । कृषि तथा ग्रामीण विकास पर बजट में विशेष प्रावधान किया गया है । शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार भी बजटीय प्रवधान में समाहित है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि मोदी सरकार ने विगत 9 वर्षों के दौरान देश को नई ऊंचाईयों पर पहुँचाया है । देश में गरीबी एवं बेरोजगारी कम हुई है । देश में तेजी से हो रहे आर्थिक विकास को गति प्रदान करने वाला यह बजट है ।
Advertisements