जमशेदपुर : जमशेदपुर गांधी घाट पार्क में गीता थिएटर के सौजन्य से आज सावन विशेष सन्डे ओपन स्टेज का सावन ब्यूटी कॉन्टैक्ट आयोजित किया गया. आयोजन में जमशेदपुर शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी हिस्सा बने साथ ही 05 से अधिक विद्यालयों से छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित हुए।
सभी प्रतिभागियों ने सावन पर आधारित गाने गाया, अभिनय तथा नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिवपूजन सिंह, हिन्द आईटीआई से ताहिर हुसैन, गिरजा फूड से विनोद कुमार चतुर्वेदी, संपूर्ण आश्रय संस्था से सुष्मिता सरकार, o3 फ्रेंड क्रिएशन से कुणाल कुमार उपस्थित रहे. वहीं प्रस्तुतियों का आकलन सिनेमा अभिनेत्री पूजा सिंह एवं विनीता राय ने बतौर निर्णायक किया।
Advertisements