- इतनी बड़ी सिक्योरिटी के बावजूद चोरों ने कैसे चोरी को दिया अंजाम…
जमशेदपुर : बारीडीह स्थित विजया गार्डन में बीते रात दो डुप्लेक्स में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. एस. एन.पांडे नामक व्यक्ति अयोध्या घूमने गए हुए हैं, और इसी बीच चोरों ने दोनों घरों में हाथ साफ किया,
देखें वीडियो..
सोसाइटी के निवासी के अनुसार घर मे लाखों कि सोने और चांदी नगद रुपये चोरी होने कि आशंका है.
हालांकि एस.एन पांडे के घर का सिर्फ ताला टूटा है मामले की जानकारी मिलते ही बिरसानगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है . प्रबंधन और सिक्योरिटी एजेंसी दोनों को बिरसानगर पुलिस ने बड़ा टास्क दिया है इतनी बड़ी सिक्योरिटी होने के बावजूद डुप्लेक्स में चोरी कैसे हुई.
Advertisements