जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे दूरगामी बताया हैं उन्होंने कहा कि बजट से समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को समृद्ध बनाया जा सकेगा ताकि वो सम्मान के साथ सिर उठा कर अपना तथा परिवार का भरण पोषण कर सके!
उन्होंने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा हैं, नए और इनोटिव आईडिया के साथ झारखंड के हेल्थ सिस्टम को इनफार्मेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मजबूत किया जा रहा हैं!
उन्होंने बताया कि झारखंड में मेडिको सिटी की स्थापना की जायेगी. जहां लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी. इसके अलावा रांची में एक और मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा.
रिम्स के लिए भी उन्होंने कहा कि रिम्स का सुदृढ़करण किया जायेगा ताकि लोगों को वहां इलाज कराने में कोई परेशानी नहीं हो.रिम्स में नए संसाधन और नियुक्ति की दिशा में आगे बढ़ेंगे!
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कुल 7230 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है जिससे निश्चित तौर पर स्वास्थ्य विभाग को मजबूती मिलेगी!
बालिकाओं और किशोरियों का विशेष ध्यान रखा है. उनके उच्च शिक्षा के लिए भी बजट में खास व्यवस्था की गई है. महिलाओं के विकास के लिए, कन्या भ्रूण हत्या और छात्राओं की उच्च शिक्षा के सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं को चलाया जाएगा.
झारखंड के बजट 2024-25 में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है. महिलाओं के लिए बजट में 8021 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त योजना बना रही है. इसके लिए 6 लाख महिलाओं के बीच जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए एक किट वितरित कराई जाएगी. इस कीट में एक मच्छरदानी, साबुन, बाल्टी और मग की व्यवस्था कराई जाएगी।