जमशेदपुर : टेल्को पी एन एंड के टाईप दुर्गा पूजा पंडाल का भूमिपूजन विधिवत पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ पुरोहित द्वारा कराया गया। इस वर्ष कुरूक्षेत्र की थिम पर बंगाल के कारीगरो द्वारा बनाया जा रहा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा। पिछले वर्ष कमिटी द्वारा बनाया गया केदारनाथ भक्तों के बीच काफी आकर्षक रहा. साथ ही इस पूजा पंडाल में सप्तमी, अष्टमी और नवमी निःशुल्क भोग का वितरण भी किया जाता है. कमिटी के संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी दी. इस अवसर पर पूजा समिति के चेयरमैन शशि शेखर सिंह, सचिव अनिल कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, नवीन घोष, सज्जन कुमार, रितेश कुमार, दीवाकर, पप्पू भाई, रणविजय एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Advertisements