जमशेदपुर : टेल्को वॉलीबॉल ग्राउंड में तीन दिवसीय टाटा मोटर्स इंटर यूनियन वॉलीबाल लीग टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ। यह टूर्नामेंट टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस टूर्नामेंट में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे कुल 6 मैच खेले गए।
इस इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में ई आर हेड सौमिक रॉय, एडमिनिस्ट्रेशन हेड वी एन सिंह, अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर के सिंह उपस्थित हुए।
Match result:-
- Prima vs punch – punch won 2-0
-
Signa vs Tiago- Signa won by 2-1
-
Nexon vs Safari- Safari won by 2-0
-
Tigor vs Harrier- Harrier won by 2-0
-
Punch vs Nexon – Punch won by 2-0
-
Tiago vs Harrier- Tiago won by 2-0
Advertisements