कवन सो काज कठिन जग माही, जो नहीं होहिं तात तुम पाहि..
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर सहित पूरे राज्य में भीषण गर्मी से उत्पन्न तपिश और त्राहिमाम स्थिति से राहत की कामना सहित साकची के श्रीराम पथ स्थित हनुमान मन्दिर में विशेष पूजा का आयोजन हुआ. गुरुवार शाम को सनातन उत्सव समिति के आह्वान पर संकटमोचन हनुमान अष्टक का सामूहिक पाठ और आरती अनुष्ठान का आयोजन हुआ. पुरोहित पिंटू पांडे ने पूजा संपन्न कराया. चिंटू सिंह ने कहा की भीषण गर्मी और लू के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. राहत की कामना के साथ संकटमोचन हनुमान जी से अविलंब बारिश की गुहार लगाई गयी. उम्मीद जताया की शीघ्र बारिश होगी जिससे आम जनों को राहत मिलेगी. इस दौरान सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, अप्पू तिवारी, अरविंद पांडेय, कुलदीप सिंह, मुस्कान गोराई, हर्ष अग्रवाल, राहुल दुर्गे,सुजल, पल्लवी केसरी, प्रिया केसरी, उषा केसरी, शुभम, रॉकी, अमन, सहित अन्य मौजूद थें.