जमशेदपुर : प्रचेष्टा ग्रुप के द्वारा गुलमोहर हाई स्कूल टेल्को के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इसमें मुख्य अतिथि स्कूल की प्राचार्या श्रीमती प्रीति सिन्हा और उपप्राचार्या अर्चना श्रीवास्तव थी।आज के इस कार्यक्रम में नगर के प्रखर वक्ता और और प्रबंधन प्रशिक्षक चंद्रेश्वर खान तथा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक के औद्योगिक प्रतिनिधि श्री इंद्रजीत सिंह मौजूद थे। स्कूल के बहुत सारे शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र और छात्राएं उपस्थित थी। स्कूल के प्राचार्य ने प्रचेष्टा समिति के स्वागत में पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला ।तत्पश्चात प्रचेष्टा ग्रुप के सदस्यों के साथ स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओ ने वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण का यह अभियान प्रचेष्टा ग्रुप के द्वारा स्व0श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन 6 जुलाई से आरंभ किया गया है ,जो विभिन्न स्कूलों में 15 अगस्त तक जारी रहेगा ।स्कूलों में वृक्षारोपण इसलिए किया जा रहा है कि उन वृक्षों के रखरखाव उस विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा आसानी से किया जा सकेगा। प्रचेष्टा समूह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। कोई भी वृद्धाश्रम न जाए, असहाय बच्चों की को शिक्षा मिले तथा बृक्षारोपण जैसे अभियान प्रमुख हैं।
प्रचेष्टा ग्रुप के संयोजक दीपांकर प्रमाणिक लीडर प्रणव राय है। समिति के सदस्यों में सर्वश्री सुब्रत दास ,मनोज महतो ,पार्थ प्रतिम महतो ,सोमनाथ धीवर ,अमित रितेश, शरण नारायण , आर बी पाठकज, रमेश बनर्जी, रंजन राय ,सुजीत घारा ,अखिलेश राय, संजय तराई, गणेश प्रमुख हैं।गुलमोहर हाई स्कूल टेल्को क्षेत्र में एक प्रमुख स्कूल है जिसमें अपने बच्चों के नामांकन के लिए इस क्षेत्र के अभिभावक प्रयत्नशील रहते हैं ।
वृक्षारोपण के पश्चात किशोर कुमार ने प्रचेष्टा ग्रुप की तरफ से स्कूल प्रबंधन का एवं प्रचेष्टा ग्रुप के सभी सदस्यों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापन किया।
तत्पश्चात स्कूल की प्राचार्या प्रीति सिन्हा ने ग्रुप के सभी सदस्यों को स्कूल के सभा गृह में चाय पर आमंत्रित किया. सभा गृह में श्री चंदेश्वर खान प्राचार्या श्री मति प्रीति सिन्हा अर्चना मेम एवं सुब्रतो दास ने अपने अनुभवों को साझा किया।