जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया। यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के हाथों झंड़ात्तोलन किया गया। इंप्लाई रिलेशन एवं सीएसआर के महाप्रबंधक सौमिक रॉय, यूनियन के पदाधिकारियों, स्कूली बच्चों समेत कॉलोनीवासियों की मौजूदगी में महामंत्री आरके सिंह तिरंगा फहराएं तथा श्रद्धापूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिये। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों समेत राष्ट्र के प्रति हमारे कर्त्तव्यों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समारोह हमें आजादी के मायने , बलिदान देने वालें वीरों की गाथा को याद करने तथा संविधान में आस्था रखने एवं देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियां को याद दिलाता है।
अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि हम सब 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इन 76 वर्षों में हमारा देश काफी तरक्की किया है। परंतु श्रम एवं मजदूरों के लिए अब भी बहुत कुछ किया जाना शेष है। उन्होंने कहा कि संविधान में बराबरी का अधिकार सुनिश्चित है , जहां कहीं भेदभाव अथवा संविधान के विरुद्ध कोई कार्य हो रहा है अथवा मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है तो हर देशवासी को इसके विरुद्ध आवाज बुलंद करना चाहिए यही गणतंत्र दिवस मनाने का सही मायने हैं। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया।