जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के द्वारा समाजसेवी मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट खराब पड़ी हुई लाइटों को ठीक कराया गया। अंसार खान ने बताया आज एनo एचo कॉलोनी पारडि चौक चेपा पुल, गुलाब बाग फेस 2, जवाहर नगर रोड नंबर 13, जवाहर नगर रोड नंबर 14 और क्रॉस रोड नंबर 14, जवाहर नगर रोड नंबर 15 मुस्लिम कब्रिस्तान, डिमना बस्ती रोड नंबर 5 झारखंड कॉलोनी इन क्षेत्रों में स्थित लाइटों को ठीक कराया गया। कुछ लाइट खराब हो चुकी थी उन्हें एक हफ्ते के अंदर अंदर चेंज किया जाएगा। स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए मानगो नगर निगम से ऑटो ड्राइवर संजय और इलेक्ट्रीशियन गणेश को भेजा गया। अंसार खान का सहयोग बस्ती वासियों ने किया।
Advertisements