जमशेदपुर : सामाजिक संस्था उर्विता के तत्वावधान में गोल्डन आइरिस जिंग रेस्टोरेंट, गोलमुरी में सावन महोत्सव 2024 धूमधाम से मनाया गया जिसमें 25 महिलाओं ने हिस्सा लिया । संस्था की ओर से सभी महिलाओं का स्वागत संस्था के निर्देशिका संगीता जयकुमार ने किया। सावन महोत्सव – 2024 समारोह को संबोधित करते हुए उर्विता की सचिव डॉ. नीना शर्मा ने कहा कि उर्विता संस्था पर्यावरण की रक्षा हेतु नवाचार योजना एवं नई तकनीक के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने का कार्य करती है। हम सभी गृहणियां घर पर कचड़े का सुरक्षित निपटारा करके, किचन गार्डन बनाकर और समय-समय पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम करके धरती को हरा भरा रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर प्रीति पांडे और सुजाता सहाय के कुशल नेतृत्व में कई मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कमल कौर को सावन क्वीन का खिताब मिला जबकि जसवीर कौर ‘डांसिंग क्वीन’ के खिताब से नवाजी गई। मनोरंजक खेल में मौसमी बनर्जी और सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए मानी रेड्डी को पुरस्कृत किया गया । सर्वश्रेष्ठ सावन परिधान का पुरस्कार गीता सिंह को प्राप्त हुआ। धन्यवाद ज्ञापन राखी दासगुप्ता ने किया ।