जमशेदपुर : स्वागत सम्मारोह के क्रम में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आर के सिंह का कर्मचारियों साथियों के द्वारा स्वागत का कार्यक्रम फाउंड्री मे सुबह 9:00 बजे, वर्ल्ड ट्रक मे सुबह 10 बजे और फाइनल डिवीज़न में दोपहर 1 बजे निम्न कार्यक्रम रखा गया था । टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्य, कमेटी मेंबर, पदाधिकारीगण/आरके सिंह फैंस क्लब और विभाग के कर्मचारी साथी सम्मिलित हुए।
Advertisements