जमशेदपुर : केबुल क्लब में यदुवंशी महिला समाज जमशेदपुर का महिला संगोष्ठी कार्यक्रम किया गया जिसमे समाज की 100 से अधिक महिलाएं सम्मिलित हुई. उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 25 तारीक को वोट देने के लिए जागरूकता फैलाना तथा समाज के मुख्य मुद्दों पर साथ देने वाले प्रयाशी को समर्थन देना था।
कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने एक स्वर में ये कहा कि 25 तारिक को पहले मतदान फिर जलपान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेतृत्वकर्ता पिंकी यादव ने कहा कि यादव समाज का एक मुख्य भवन शहर में नही है तथा ओबीसी का कास्ट सर्टिफिकेट नही बनता है. इन दो मुद्दों पर जो प्रत्याशी निराकरन करने का भरोसा देगा यादव समाज उनको अपना समर्थन करेगा।
कार्यक्रम में स्वीटी यादव ने कहा कि यादव समाज जागरूक है और हमारी संख्या इतनी है कि हमारा वोट जिसे मिलता है वही प्रत्यासी की जीत सुनिस्चित होती है. तेजस्वी यादव के शहर आगमन पर स्वागत करेगा यादव समाज कल तेजस्वी यादव का शहर में कार्यक्रम है. समाज के सभी लोग सहित पूरा यादव समाज तेजस्वी यादव का एयरपोर्ट पर स्वागत करेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थिति यादव महासभा से प्रताप यादव, दीपक यादव वीर मंच से सागर यादव, रुनु यादव, पप्पू यादव थे. कार्यक्रम संयोजन मंडली में मुख्य रूप से उषा यादव, पिंकी यादव, सुनीता यादव , स्वीटी यादव, अनिता यादव आदि मौजूद थी।