जमशेदपुर : मानगो स्थित पृथ्वी पर्यावरण पार्क में चल रहे पांच दिवसीय नि:शुल्क पतंजलि योग विज्ञान शिविर के दूसरे दिन योग सत्र की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ और आरती के साथ हुआ। तत्पश्चात सूर्य नमस्कार, पेट के बल लेट कर किए जाने वाले आसन, मकर आसन, भुजंगासन, शलभासन, धनुरासन, पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों में सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, सर्वांगासन, पूर्ण हलासन एवं सूक्ष्म व्यायाम के साथ कपालभाति का अभ्यास कराया गया। द्वितीय दिवस के योग शिविर का समापन सुंदर भजन और शांति पाठ के साथ हुआ। शिविर में आज साधकों ने सिंह गर्जना, हास्य आसन और ताली वादन का भरपूर आनंद लिया। पतंजलि योग शिक्षिका बबीता देवी ने बताया कि पांच दिवसीय नि:शुल्क पतंजलि योग विज्ञान शिविर के माध्यम से पृथ्वी पर्यावरण पार्क के सुरम्य वातावरण में सभी साधकों को आनंद के साथ स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो रहा है। शिविर का समापन 5 जुलाई को होगी। शिविर के सफल आयोजन में विपिन कुमार, नरेंद्र कुमार, आरती सिन्हा, अरुण शारदा, दीपा कुमारी, कविता तिवारी शालिनी कुमारी, रंजना साव, केदारनाथ गुप्ता, प्रकाश नारायण, सुरेंद्र प्रसाद तथा अन्य का भरपूर सहयोग मिल रहा है।