जमशेदपुर : 37 झारखंड बटालियन एनसीसी, जमशेदपुर के द्वारा 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-l जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में चल रहा है।। इस कैंप के तीसरे दिन 3 जून को हथियार प्रशिक्षण के साथ-साथ सारे कैडेटों को शूटिंग कराई गई। जिससे इनकी साहस अहमद बरकरार रहे। कैंप के दौरान एड्स एवं नशा मुक्ति को लेकर सदर अस्पताल के सीएमओ डॉ दीपक कुमार गिरी और डॉ रामचंद्र सिंह एवं उनके सहयोगी सदस्यों की ओर से प्रकाश डाला गया। डॉक्टर दीपक कुमारगिरी ने एनसीसी कैडेटों को समाज मैं फैला नशीली पदार्थों का सेवन पर रोकथाम और इसका निवारण पर जोर डाला जिससे यह नशा मुक्त सामाज और राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका को अदा कर सकें।
इस जागरूकता कार्यक्रम को लेकर 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव मिश्रा ने सदर अस्पताल के सीएमओ एवं उनके सदस्यों धन्यवाद एवं आभार जताया।