जमशेदपुर : उत्कल एसोसिएशन परिसर में स्वर्गीय प्रोफेसर गंगाधर पंडा का देहांत की 11वें दिन पर एक शोक सभा का आयोजन की गई, एवं दिवंगत आत्मा की सद्गति कामना हेतु महाप्रभु श्री जगन्नाथ के चरणों में प्रार्थना की गई. इस प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर संजय पात्र, बादल भुईयां, सहसचिव विभूति भूषण माहांती, कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन पसायत, टिकिली माहांती, पवित्र मोहन जेना, सौमेंद्र कुमार भुईयां,अशोक सामंत, प्रोफेसर अशोक महापात्र, दीपक नायक, प्रतिभा माहांती, प्रशांत कुमार दास, मनोरंजन स्वाई, टीटू बाबू, संतोष चौधरी, कुना पात्र , परितोष गिरी, अटल माहांती, सुसांत माहांती, सुकांत राउत, रवींद्र नाथ बेउरा, गोविंद चंद्र स्वाई, आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
