Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी सी रोड में आपसी रंजिश को लेकर अजय साव की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई पांडे कॉलोनी निवासी सन्नी सिंह, आदित्यपुर माझी टोला निवासी रोहित मिश्रा, जुगसलाई गौशाला नाला रोड निवासी संजीव मिश्रा उर्फ भोलू, टकलू लोहार और टुनटुन यादव शामिल है. पुलिस ने इसकी निशानदेही में दो लोडेड पिस्टल जिसमे दो गोली लगा हुआ, दो देसी कट्टा जिसमें एक गोली लगा हुआ, दो गोली और दो बाइक बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है जबकि मुख्य साजिशकर्ता मनीष सिंह पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को हुए अजय साव हत्याकांड में 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके लिए उन्होंने डीएसपी मुख्यालय 2 कमल किशोर और सोनारी थाना प्रभारी के आलावा उनकी पूरी टीम की सराहना की. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये है मामला….
29 जुलाई को अपराधियों ने उस वक्त अजय साहू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था. रास्ते में सी रोड के पास अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में अजय के सिर पर तीन गोलियां लगी थी और दो गोली कमर पर लगी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद पत्नी लक्ष्मी साव के बयान पर पुलिस ने मनीष सिंह, रंजित झा, दीपक सिंह, राहुल, नदीम, फरहान खान, सैंकी गोयल, गुड्डू गोस्वामी, राजा सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.