जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के नेतृत्व में पुरुलिया रोड रब्बानी कॉलोनी, पुरुलियारोड रोड नंबर 10 वेस्ट, आजाद नगर रोड नंबर 6ए, रोड नंबर 6सी, आजाद नगर रोड नंबर 8 इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों को चेंज और कार्बन ठीक कराया गया। आज नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निषात सर ने इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री रिंकू, ड्राइवर रोनित गोप को भेजा। आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग पुरुलिया रोड विधायक ऑफिस प्रभारी मोहम्मद जावेद, मुन्ना, मोहम्मद आदिल और बस्सी वासियों ने किया।
Advertisements