जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर जाकर मानगो क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा। अंसार खान ने बताया मानगो क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगा हुआ नहीं है।जिससे बस्ती में कई जगहों पर रात में अंधेरा छाया रहता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है और कुछ जगह बिजली पोलों पर सोडियम लाइट लगा हुआ है सोडियम लाइट ज्यादातर लाइट खराब हो चुकी है। सोडियम लाइट को चेंज करके स्ट्रीट लाइट लगाया जाए।
(1) गुलाब बाग फेस वन 1 में( 30) लाइट।
(2) गुलाब बाग फेस टू में(35) लाइट
(3) जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 फजल कॉलोनी हमजा मस्जिद रोड (3) लाइट।
(3)जवाहर नगर रोड नंबर 14 नीचे से लेकर ऊपर तक (5) लाइट
(4)जवाहर नगर मुस्लिम कब्रिस्तान गेट के सामने और दूसरे गेट पर(4) लाइट।
(5) जवाहर नगर रोड नंबर 9 अनवारूल मस्जिद रोड ऊपर से लेकर नीचे रोड तक सोडियम लाइट चेंज 17 न्यू लाइट +3 मस्जिद के पीछे =(20) लाइट।
(6) रोड नंबर 7 ऊपर से लेकर नीचे नाले तक 3 सोडियम लाइट चेंज+10 न्यू लाइट =(13)।
(7) बागान शाही रोड नंबर 7 क्रॉस रोड नंबर 5 एसएच मेमोरियल स्कूल गुलाम सरवर लाइन को मिलाकर न्यू (8) लाइट।
(8)बागान शाही रोड नंबर 9 हाजी अब्दुल लतीफ के मकान से लेकर नीचे तक सोडियम चेंज 3 लाइट+6 न्यू लाइट=(9) लाइट।
(9) बागान शाही क्रॉस रोड नंबर 9 में दो सोडियम लाइट चेंज+2 न्यू लाइट=4 लाइट।
(10) बागान शाही क्रॉस रोड नंबर 7 शाही मस्जिद लाइन (6) सोडियम लाइट चेंज+4=10 न्यू लाइट।
(11) बागान शाही रोड नंबर 7 साबरी मस्जिद के सामने सोडियम लाइट चेंज (1) लाइट।
(12) रोड नंबर 5 आजाद नगर न्यू कॉलोनी तारीख राशन स्टोर सोडियम लाइट चेंज(1) लाइट+1 न्यू लाइट=2 लाइट।
(13) क्रॉस रोड नंबर 3 आजाद नगर (3) न्यू लाइट।
(14) रोड नंबर 11 आजाद नगर डॉक्टर अयूब मरहूम मकान से लेकर नीचे झरना रोड तक सोडियम 5 लाइट चेंज+ न्यू लाइट 7=12 लाइट।
(15) पब्लिक वेलफेयर स्कूल मदरसा के गेट के सामने नसीर खान मकान रोड (3) लाइट।
(16) जवाहर नगर रोड नंबर 6 रोज कॉलोनी( 5) सोडियम लाइट चेंज+ 5 न्यू लाइट=10 लाइट।
(17) ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 13 मंजन अमीन के मकान से लेकर नीचे तक(4) लाइट।
(18) ओल्ड पुलिया रोड नंबर 26 नूर कॉलोनी ए ब्लॉक(5) सोडियम लाइट चेंज+3 लाइट।
(19) चेपापुल दारा सिंह रोड बेसाइड आयशा मर्लिन फ्लैट परडी रोड (12) न्यू लाइट।
(20) पुरुलिया रोड नंबर वन रब्बानी कॉलोनी(4) न्यू लाइट।
(21) रोड नंबर 6 जी आजाद नगर न्यू लाइट (5)।
(22) ऑलीडी भगवान नगर न्यू (5) लाइ। अंसार खान ने कहा अभी बस्ती में और रोडो पर लाइट लगना बाकी है उसे 2 दिन में लिखकर दे दिया जाएगा। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा लाइट आ चुका है जल्द से जल्द लगाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे भी उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
अंसार खान ने मानगो में स्ट्रीट लाइट को लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सौंपा ज्ञापन
Advertisements