जमशेदपुर : पुलिसिया जांच में सोनू और मनोज के बीच रुपए लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि मनोज जायसवाल और सोनू के बीच रुपए लेनदेन को लेकर विवाद है. बुधवार के रात को भी दिलीप तिवारी के कार्यालय में बैठकर मनोज और सोनू के बीच बातचीत होते-होते गाली गलौज शुरू हो गई।
बहस होने के बाद दिलीप सिंह ने सभी को बाहर निकाला और कार्यालय को बंद कर दिया. फिर बाहर में मनोज और सोनू के बीच मारपीट होने लगा. मनोज ने अपने भांजे अनीश से पिस्टल मंगवाई. फिर पिस्टल निकालकर सोनू को तानने के बाद दिलीप और मुकेश तिवारी दोनों बीच बचाव करने लगे. इसमें गोली चली और मुकेश को लग गई. पुलिस इस मामले को लेकर बहुत जल्द खुलासा कर सकती है. इससे जुड़े लोगों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी चल रही है।
Advertisements