जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव के पहले ही नीलडीह ग्वालाबस्ती के लोग बस्ती बचाओ सन्घर्ष सीमिति बनाकर अपने घर के मालिकाना हक़ हासिल करने के लिये सन्घर्ष का बिगुल फूक दिया. इसी अभियान के तहत ग्वालाबस्ती के प्रवेश द्वार तथा चौक चौराहे पर बैनर लगा दिया है, बैनर मे लिखा है.” तमाम प्रत्याशियों से अपील हर घर का मालिकाना हक दिलाना सुनिश्चित करें. इसी अभियान के तहत नौजवानो ने अपने बस्ती के तीन सौ घरो पर पोस्टर चिपका दिया है।
हमारे घर का मालिकाना हक देना होगा. घर घर पोस्टर चिपकाओ अभियान के सफल बनाने के बाद बडा हनुमान मन्दिर के पास सभा हुआ. जहा नारा लगा. लडे है जीते है. लडेगे जीतेगे “बस्तीवासियो ने भूइयाडीह के तीन बस्तियों के १६० घरो के उजाडे जाने का विरोध किया. इस अभियान में शामिल होने वाले प्रमुख व्यक्ति थे बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिया शरण शर्मा, अशोक शर्मा, उमेश प्रसाद यादव, वीरचंद प्रसाद, एमवीएन मूर्ति, बब्लू शर्मा, संजय गुप्ता, बबलू ठाकुर, बबलू शर्मा, सतीश कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सौरभ कुमार पांडे, भूपेन्द्र मिश्रा, विजय यादव, जयप्रकाश सहित बस्तीवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Advertisements