जमशेदपुर : मानसून आने में कुछ ही दिन बाकी है मानगो में स्वर्णरेखा नदी की तराई में बना तीनों सुलीईस गेट मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुका है। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर गेट की यथास्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि जबसे सुलीईस गेट बनाया गया है तब से एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं की गई है जिसके कारण यह पूरी तरह जर्जर हो चुका है घंटों हैंडल घुमाने के बाद भी एक इंच भी लोहे का फाटक नीचे नहीं गिरता है जिसके कारण बारिश के दिनों में नदी का जलस्तर जब बढ़ जाता है तो पूरा मोहल्ला जलमग्न हो जाता है जिससे लाखों रुपए का नुकसान स्थानीय लोगों को होता है।
मानगो के श्याम नगर, शांति नगर और कुंवर बस्ती तीनों का सुलीईस गेट हाथी का दांत बना हुआ है जो केवल नाम का है काम का नहीं है। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि जब गेट का निर्माण हो रहा था तो सभी लोगों को लग रहा था कि आजीवन हम सभी को बाढ़ से मुक्ति मिल जाएगी लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ गेट आरम्भ में कभी भी सही तरीके से काम नहीं किया और अब तो मरम्मत के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो गया है। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने गेट को चला कर देखा लगभग आधे घंटे हैंडल घुमाने के बाद भी गेट नीचे नहीं उतरा।
मोबिल, गिरीस और रखरखाव के अभाव में सारे कलपुर्जे में जंग पकड़ लिए हैं विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त महोदया के साथ-साथ जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को दी जाएगी उसके बाद भी अगर काम नहीं हुआ तो जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता और कार्यपालक अभियंता के ऊपर जान माल की हानि के साथ साथ सरकारी राशि का दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, राजेश साहू, दुर्गा दत्ता, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, अजीत सिंह, हरेंद्र कुमार यादव, उत्सव गुप्ता, विष्णु बोदरा, बिरजू सिंह, एन के चौधरी, विशेषर झा, पंकज कुमार, विक्रम कुमार, विजय कुमार, सुधीर गुप्ता, विवेक चौरसिया, संदीप साह, बंटी साहू संदीप शर्मा सहित सैकड़ों बस्तीवासी मुख्य रूप से उपस्थित थे।