जमशेदपुर : घाघीडीह केंद्रीय कारा में गुरुवार देर रात करीब 11.30 बजे से ढाई घंटे तक एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, एसडीओ पीयूष सिन्हा आदि पदाधिकारियों की निगरानी में सर्च अभियान चलाया गया. सेल में बंद धनबाद के नीरज सिंह हत्याकांड का आरोपी अमन सिंह, फहीम खान समेत अन्य से एसएसपी ने पूछताछ की जांच में पुलिस के 211 अफसर व जवानों शामिल थे. पुरुष वार्ड के अलावा महिला वार्ड की भी जांच की गयी. रात करीब दो बजे तक जांच चली. शहर में हो रही आपराधिक घटनाओं में जेल में बंद कैदियों की संलिप्तता की सूचना पर एसएसपी ने टीम के साथ छापेमारी की. सर्च अभियान में कोई आपत्तिजनक सामान पुलिस को नहीं मिला है।
Advertisements