जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुबली पार्क तलाब में अचानक हजारों की संख्या में मछलियां मर गई। बताया जा रहा है कि इन मछलियों को अत्यधिक गर्मी के कारण सुध ऑक्सीजन नही मिली जिस कारण से अचानक मछलियां मर गई। एक कारण यह भी की इस तलाब का गंदा पानी जहरीला हो चला जिस कारण मछलियां मरी हालाकि अब तक इस मामले पर टाटा स्टील के तरफ से कोई बयान नहीं आया मगर आम लोगो की माने तो यह बड़ी समस्या है। वही पार्क घूमने टहलने वाले लोगो के लिए यह आश्चर्य का विषय है।
Advertisements