जमशेदपुर : बजरंग सेवा संस्थान और बिहार झारखंड एकता मंच द्वारा चुनाव पूर्व प्रत्याशी सागर तिवारी मुद्दों को जो वादा किया गया था उसे पूरा करने के लिए स्थानीय विधायक, सांसद और उपायुक्त को ज्ञापन देगी और जमशेदपुर इतना बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया होने के बावजूद एक भी ESIC अस्पताल नहीं है और मजदूरों का शहर होने के बावजूद भी यहां के मजदूरों को दूसरे जिले में इलाज कराने जाना पड़ता है. जो कि ऑटो भाड़ा आने जाने का 800 रुपया लगता है इतना में ही लोग सोचते है उतना दूर जाने से अच्छा है कि 300 फीस देकर यही इलाज कर ले ,लेकिन जो हमारा ESIC का पैसा काटा जाता है वो बेकार हो जाता है ,अगर किसी मजदूर के घर में कोई बड़ा बीमारी हो जाने पर उसका पूरा जिंदगी का कमाई चली जाती है ,बिहार झारखंड एकता मंच यह मांग करेगी कि जमशेदपुर पूर्वी में TMH के लेवल का एक ESIC अस्पताल हो ताकि बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर और कटक, चेन्नई नहीं जाना पड़े।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
बिहार झारखंड एकता मंच जमशेदपुर में ESIC अस्पताल बनवाने को लेकर स्थानीय विधायक, सांसद और उपायुक्त को सौंपेगी ज्ञापन
Advertisements
Advertisements