जमशेदपुर : अंत्योदय – रियरिंग द रेयर ने अपने अनूठे पहल “खुशियों के पल, वंचितों के संग ” के अंतर्गत भारतीय रेल में कार्यरत ज्योतिर्मय रक्षित ने अपने पूरे परिवार के साथ अपनी पुत्री प्रियंका, जो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से आर्कियोलॉजी में स्नातक कर रही है, का जन्मदिवस समाज की विलुप्त होती हुई जनजाति सबर के बीच मनाया। यह जन्मोत्सव राखा माइंस के जोबला सबर बस्ती के ग्रामीणों के बीच परिधान दिवस के रुप में काफी उल्लास के साथ मनाया गया। जोबला सबर बस्ती के प्रत्येक ग्रामीण को उम्र और वर्ग के हिसाब से परिधान प्रदान किया और सामुहिक नाश्ता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक आशुतोष सिन्हा ने सामाजिक विषमताओं को दूर करने के लिए संपन्न वर्ग से निर्धन और वंचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु ऐसे कार्यक्रमों से जुड़नेकी अपील की। ऐसे कार्यक्रम वंचित लोगों में आत्म सम्मान को बढ़ाती हैं और उपेक्षा के भाव से मुक्त करती हैं। इस अवसर पर शिवपूजन, हेमंत, राम, हरिओम, सोनू और प्रियंका भी उपस्थित रहीं।
Advertisements