जमशेदपुर : पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षार्थियों ने परीक्षा में “नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया” के खिलाफ प्रदर्शन किया है। छात्रों की मांग है कि परीक्षा एक ही शिफ्ट में हो और सभी को समान प्रश्नपत्र दिया जाए। प्रदर्शन में शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने भी समर्थन दिया है। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की घटनाओं की आलोचना हुई है। राजनीतिक नेता जैसे तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने भी छात्रों का समर्थन करते हुए सरकार को इस मुद्दे पर जिम्मेदार ठहराया है। BPSC ने फिलहाल कोई बदलाव की घोषणा नहीं की है।
मेरा कहना है बस वेबसाइट से लेकर सर्वर तक का जिमेदारी सरकार का होता है अगर वेबसाइट या सर्वर जितना देरी बंद था या सही से काम नहीं कर रहा था तो सरकार को उतना टाइम तक अभी छात्रों के लिए वेबसाइट चालू कर देना चाहिए था. अगर सरकार का कोई भी गलती नहीं होता तो छात्र रोड पर protest नहीं करता। और हम सरकार के खिलाफ नहीं है जो सही बात है हम वही कह रहे हैं।