जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड के नजदीक सुवर्णरेखा नदी की ओर जाने वाले रास्ते में एक सप्ताह पूर्व करण भुइंया नामक युवक पर चाकू से हुये कातिलाना हमला कर घायल कर दिये जाने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया साहिल भुईया उर्फ संदीप भुईंया ह्यूम पाईप भुईंयाडीह बर्निंग घाट का रहने वाला और सुखराम मुंडा उर्फ छोटा मुंडा ड्युम पाईप छायानगर के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार आरोपी अपराधिक पृष्ट भूमि वाले….
पुलिस के मुताविक दोनों अपराधिक चरित्र के हैं.चोरी व मारपीट के मामले में दोनों जेल भी जा चूके हैं. सीतारामडेरा पुलिस के मुताविक 19 अप्रैल को मानगो बस स्टैंड के नजदीक सुवर्ण रेखा नदी की ओर जाने वाले रास्ते में ह्यूम पाइप बस्ती के रहने वाले करण भुइंया पर साहिल भुइंया और सुखराम भुइंया ने चाकू से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया था. जख्मी करण को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया।
रंगदारी देने से इंकार करने पर किया वार….
इस सम्बंध में सीतारामडेरा थाना में एक मामला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि पैसा मांगने को लेकर करण से उनका विवाद हुआ था. उसी दौरान साहिल भुइँया ने करण भुईंया पर चाकु से हमला किया. दोनों व्यक्तियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Advertisements