जमशेदपुर : वृहद झारखंड कुड़मी समाज के बैनर तले रोहिन परब के शुभ अवसर पर आगामी 18 जून 2023 रविवार को आयोजित होने वाले राढ़ महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। यह कार्यक्रम रात भर चलेगा जिसमें भोक्ता घुरा, छो नाच, नटुवा नाच समेत कुड़माली व्यंजनों का आनंद लोग ले सकते हैं। कार्यक्रम में कोल्हान के सभी कुड़मी नेताओं को खुला आमंत्रण देकर सम्मिलित होने के लिए बुलाया जाएगा।
Advertisements