जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत प्रकाशनगर गरुड़बासा निवासी नवीन कुमार सिंह के घर पर बीते 18 नवम्बर को हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों में रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा, गौरव गोस्वामी और अमन कुमार शामिल है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और एक यामाहा मोटरसाइकिल बरामद किया है।
घटना की जानकारी देते हुए एसपी किशोर कौशल ने बताया कि कांड के उद्वेदन को लेकर एक सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, एसआईटी द्वारा तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. तीनों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि तीनों हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और कई मामलों में जेल जा चुके हैं।