जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला मोड़, एनएच -33 किनारे उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती का शव सड़क के पास मिला। शव के पास एक स्कूटी भी पाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने स्कूटी के कागजातों की जांच कर युवती की पहचान जोबा रानी सोरेन के रूप में की है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह सड़क हादसा था या हत्या। पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, जोबा रानी सोरेन घायल अवस्था में सड़क किनारे मिली थीं, लेकिन उनके शरीर पर किसी प्रकार की चोट या खरोंच नहीं पाई गई। यह मामला संदेहास्पद बन गया है। लोगों का मानना है कि युवती घाटशिला से जमशेदपुर की ओर अपनी स्कूटी से जा रही थीं।
जोबा रानी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने मीडिया से बात करने से परहेज किया और घटना के कारणों की जानकारी होने से इनकार किया. एमजीएम थाना के एएसआई तोरी उरांव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।