जमशेदपुर : बागबेड़ा थानाक्षेत्र के लाल बिल्डिंग में पैसे के लेनदेन को लेकर रविवार की रात फायरिंग की घटना को हुई गोली महेंद्र पांडे के घर के अंदर दीवार पर हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने घटना की गुत्थी 24 घंटे में सुलझा दी है. इस मामले में शिकायतकर्ता महेंद्र पांडेय के पुत्र अंजनी पांडेय, छपरहिया मुहल्ला निवासी राहुल सिंह और अभिषेक पांडेय उर्फ छोटू को हिरासत में लिया गया है. एक हथियार और जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. पुलिस हथियार के लाइसेंस की जांच कर रही है. अब तक की जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता ने खुद अपने आवास पर दो राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम देकर उधार देने वाले बिट्ट तिवारी को फंसाने की साजिश रची है।
पुलिस को बताया गया बनावटी कहानी…
महेंद्र पांडेय ने पुलिस को बताया कि बस्ती के।एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये उधार लिया था. उसकी मौत हो गयी. रात में उसका पोता बिट्ट तिवारी 15 युवकों के साथ पैसे मांगने आया. वह धमकी दे रहा था. महेंद्र पांडेय का कहना था कि युवकों से पूछने पर कहा कि अंजनी का स्वागत करने आये हैं. इसके बाद वह वापस सोने के लिए चले गये. लगभग 45 मिनट के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर की आंख खुली. देखा कि बेटा अंजनी खून से सना है. दीवार पर दो गोलियों के निशान हैं।
Advertisements