जमशेदपुर : डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीतारामडेरा पुलिस ने आरोपी महिला अनुराधा खंडेलवाल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। कोर्ट से उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी था। पुलिस को इस मामले में आरोपी के पति की भी तलाश है। दोनों पर सीतारामडेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दंपती ने झारखंड उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी, जहां से राहत नहीं मिल पाई। दंपती सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी के निवासी हैं। मामला पांच फ्लैट की खरीद-बिक्री के नाम पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का है।
Advertisements