जमशेदपुर । साकची स्थित कैनेलाइट होटल में जल जनित बीमारियों से जागरुक करने के लिए जल के महत्व पर जल ही जीवन है क्या आपके जल में जीवन है ? चेंज योर वॉटर …चेंज योर लाइफ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रजलित करके की गयी। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक एसआरके कमलेश ने कहा कि दूषित पानी पीने से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के प्रति इंडियन मर्चेंट नेवी के कैप्टन मनीष कुमार लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जो सराहनीय है। कैप्टन मनीष ने जीवन में पानी के महत्व के बारे में बताया जल पर किए गए रिसर्च जैसे शरीर के अल्केलयन वातावरण मे कोई भी रोग पनप नहीं सकता , बैक्टीरिया, वायरस, फंगस शरीर में नहीं बढ़ सकता है, अल्कालीन प्रकृति हमारे शरीर में जहरीले एसिड को निष्क्रिय करती है. हमारा शरीर 70 से 80% पानी से बना है हमारे शरीर में 75 ट्रिलियन कोशिकाएं होती हैं, इसमें रोजाना कई नयी कोशिकाएं जन्म लेती और मर जाती हैं। शरीर के अल्केलयन वातावरण मे कोई भी रोग पनप नहीं सकता. बैक्टीरिया, वायरस, फंगस शरीर में नहीं बढ़ सकता है, उन्होंने कहा कि पानी के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । स्वास्थ्य जीवन के लिए चेंज योर वॉटर …चेंज योर लाइफ चलाए गए जागरूकता अभियान में अजय श्रीवास्तव, सरबजीत गोस्वामी , डॉ खुशबू मिश्रा , डॉ समीर शर्मा ,दीपक सिन्हा इत्यादि शामिल थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति कैप्टन मनीष लोगों को कर रहे हैं जागरूक
Advertisements