जमशेदपुर : लोक आस्था और सू्र्य उपासना के पर्व चैती छठ के अंतिम दिन सोमवार को दूसरा अर्घ्य दिया गया. सुबह के समय हजारों छठव्रतधारियों ने उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं महापर्व चैती छठ नदी और तालाबों में आस्था के जनसैलाब का अनुपम नजारा देखने को मिला. इस दौरान छठव्रतियों ने छठी मइया और भगवान भास्कर की आराधना की और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. चारों तरफ छठी मैया की गीत सुनायी दे रही थी।
जमशेदपुर : मनिफिट बस्ती विकास समिति के द्वारा मनीफिट छठ घाट में छठ व्रतधारियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया. सेवा शिविर को सफल बनाने में अमर सिंह, मुन्ना तिवारी, छोटू पाण्डे, टिंकू, पवन, सुनील, रवि यादव, कमलेश, घटू, अशोक, शयमनारायण, विवेक राय, सूरज रजक आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements