जमशेदपुर : समाजसेवी चंदन यादव व उनकी पत्नी सपना यादव ने जमशेदपुर उपायुक्त से मुलाकात कर जनहित के कई मुद्दों में हो रही जनमानस को परेशानी से अवगत कराया। इस दौरान चंदन यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि महीने भर के अंदर हर परिवार को न्याय मिलेगा। इसी दौरान चंदन यादव ने बातों ही बातों में काशीडीह के कुछ भाजपा नेताओं का का नाम लिया और कहा कि ये लोग अपने इलाके में दबंगई करते हैं। और समय आने पर सभी का चेहरा बेनकाब करूँगा।
Advertisements