जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त विजया जाधव ने गोविंदपुर में जनता दरबार लगाया जिसमें वहां की जनता ने कई समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। मुख्य रूप से वहां पानी की बहुत विकट समस्या है। पानी के पाइप कई स्थानों से लीकेज है। इसलिए शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में जल सभी के घरों तक नहीं पहुंच पाती है।
वही उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि वहां नगर निगम नहीं होने के कारण जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है। कचड़े इधर-उधर बिखरे और फैले हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 3- 4 कंपनियां काम करती हैं, जिनकी गाड़ियां रॉ मैटरियल लेकर आती जाती है। जिसके कारण प्रकृति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और यह कंपनियां सीएसआर के तहत अपने दायित्व का निर्वाह नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की समस्या के लिए कल सीओ, बीडियो के साथ मिलकर तत्काल हल निकालने की व्यवस्था की जाएगी।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि कॉरिडर बनने के लिए जो जमीन चाहिए, उसके बारे में लैंड विभाग से बातचीत कर देखा जाएगा कि किस तरह से बड़ी गाड़ियां शहर के बीचो-बीच ना जाकर बाहर ही बाहर से कंपनी तक पहुंचे।