जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट से एक 28 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने शनिवार की सुबह बरामद किया है. पानी में शव होने की जानकारी वहां पर स्नान करने गये लोगों ने पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस शव को बाहर निकाला और पहचान कराने की कोशिश की. शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इधर घटना के बारे में बागबेड़ा पुलिस को लग रहा है कि युवक की डूबने से मृत्यु हुई है. हो सकता है वह स्नान करने के लिये गया होगा और डूब गया हो. फिलहाल पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।
Advertisements