जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा रविवार को फ्री फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। सैकड़ों से ज्यादा लोगों ने शिविर का लाभ उठाया है प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर और जीवन ज्योति फिजियोथैरेपी द्वारा संयुक्त प्रयास से फ्री एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्रेस क्लब के कार्यालय साकची जुबली पार्क गेट नंबर वन के सामने किया गया। 100 से अधिक लोगों ने फ्री फिजियोथैरेपी चेकअप का लाभ उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास को प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सोल ओढ़ाकार और बुके देखकर उनका स्वागत किया।जिसके बाद कैंप का शुभारंभ पूर्व ओड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास और प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह. चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय. और डॉ गौतम भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर पूर्वी जमशेदपुर के बिधायक पूर्णिमा दास साहू. समाजसेवी शिवशंकर सिंह. दैनिक भास्कर के संपादक भवानंद झा. दैनिक जागरण के संपादक उमाकांत पाठक और अन्य लोग मौजूद थे अपने संबोधन में रघुवर दास ने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर को इस तरह के आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए। इससे प्रेस क्लब की गरिमा के साथ साथ उसकी सामाजिक सरोकार से जुड़े होने का अच्छा संकेत देगा. उन्होंने ये भी कहाँ है क़ी प्रेस क्लब ऐसे कार्यक्रम करते रहें उनका सहयोग रहेगा. जबकि वही उन्होंने प्रेस क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है।।इसमें शहरी एरिया के साथ-साथ इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी किए जाने चाहिए।
रघुवर दास ने कहा कि आज के समय में जहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । आमतौर पर इस तरह के आयोजन से बिना दवा के रोगियों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश मरीज ऐसे मिलते हैं जिन्हें दवा के बजाय फिजियोथैरेपी की जरूरत होती है। उड़ीसा में राज्यपाल रहने के दौरान उन्होंने पाया कि कई हॉस्पिटलों में फिजियोथेरेपी की भी व्यवस्था होती है । जहां फिजियोथेरेपी के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ का लाभ दिया जाता है। उन्होंने इस कैंप के आयोजन के लिए प्रेस क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने जीवन ज्योति फिजियोथैरेपी की भी प्रशंसा की और उन्हें साधुवाद दिया। कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की सदस्य विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू भी पहुंची और पत्रकारों के साथ-साथ आयोजनों का भी मान बढ़ाया उन्हें प्रोत्साहित और उत्साहित किया उन्होंने कहा कि वह भी समय-समय पर प्रेस क्लब के कार्यक्रम में आती रहेगी। कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा के उम्मीदवार रहे और समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने भी भाग लिया और कार्यक्रम के लिए प्रेस क्लब की प्रशंसा की।
इस मौके पर चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय जी ने अपने संबोधन में कहा की रघुवर जी का बराबर से जमशेदपुर प्रेस क्लब को सहयोग मिलता रहा है। रघुवर जी विधायक बनने के पहले भी सामाजिक सेवा कार्यों से जुड़े रहे हैं । इस दिशा में हमेशा से उनकी सकारात्मक पहल भी रही है। इस फ्री चेक अप शिविर में दैनिक जागरण के संपादक उत्तम कांत पाठक और दैनिक भास्कर के संपादक भवानंद झा ने भी शिरकत की और जीवन ज्योति फिजियोथेरेपी के आयोजकों और सहयोगियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की भी प्रशंसा की। जीवन ज्योति फिजियोथैरेपी की ओर से डॉक्टर गौतम कुमार भारती, डॉक्टर हिमांशु शेखर भारती और आनंद आर्यन ने आयोजक के रूप में सहयोग किया और अपनी माहिती भूमिका निभाई।
आयोजक गौतम कुमार भारती ने कहा कि आज के शिविर में खासकर लम्बर स्पॉन्डिलाइटिस, अर्थराइटिस, स्ट्रोक और सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के मरीज अधिक पाये गए। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब हमेशा से सामाजिक सरोकारों से जुड़ा रहा है। समय-समय पर इस तरह के आयोजन की पहल भी की जाती रही है। उन्होंने ये भी कहा कि वे हर संभव पत्रकारों के हित में काम करते रहेंगे।
इस मौके पर महासचिव विनय पूर्ति. कोषाध्यक्ष. अजय महतो.वरिष्ठ पत्रकार सिद्धनाथ दुबे,अरिंदम सिन्हा.रामकंडेय मिश्र आदित्य झा,अजय शंकर.अनूप सिंहा,वीरेंद्र सिंह.जयेश ठाकेर.ब्रजेश सिंह.ललित नारायण सिंह.उमाशंकर दूबे.सीएच राममूर्ति.नागेंद्र शर्मा.नीरज परासर.लक्ष्मण प्रसाद.संजीव कुमार.बसंत साहू.अभिजीत अधर्जी.गोबिंद पाठक.रत्नेश तिवारी. संदीप सवर्ण.अंतरा बॉस.भोला प्रसाद.संजय अग्रवाल.अमज़द खान.संतोष पासवान.इम्तियाज़ इंतु.आशीष तिवारी. रंजीत ओझा. मनोज सिंह.इंद्रजीत सिंह पिंटू.राजेश सिंह.अरबिंद शर्मा.पप्पू तिवारी.प्रभात कुमार.नानक सिंह.परभंजन कुमार.रवि कुमार.बृजकिशोर गोस्वामी.मनोज रजक.विनय उपाध्याय.सरफराज गोलू.आनंद राव.जावेद आलम.चन्दन ड़े.आलोक पाण्डेय. मंजीत सिंह. नविन प्रधान.नविन कुमार.वरुण कुमार.सुनील शर्मा.मुकेश कुमार.अभिषेक पीयूष.सनम सिंह.विकास पाण्डेय.जिया सिंह.बिनोद अग्रवाल।