जमशेदपुर। भाजपा नेता एवं परसुडीह निवासी राम प्रसाद जायसवाल के पारिवारिक विवाद में गत मंगलवार आधी रात को पुलिसकर्मियों के बदसलूकी एवं परिवारजनों से हाथापाई की शिकायत को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। गुरुवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राम प्रसाद जायसवाल एवं उनके परिवारजनों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा देर रात घर में दरवाजा तोड़कर घुसने और दुर्व्यवहार करने पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान परसुडीह मंडल अध्यक्ष त्रिदेव चट्टराज समेत सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार व अन्य नेतागण मौजूद रहे। इस दौरान एक ज्ञापन वरीय पुलिस अधीक्षक को सौंपकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में राम प्रसाद जायसवाल ने बताया कि दिनांक 6 जून, मंगलवार को रात्रि में करीब 11:00 बजे से 11:15 बजे के बीच वे अपने घर पर अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। थोड़ी देर बाद कुछ हलचल महसूस हुई और उनके घर के दरवाजे को तोड़ते हुए कुछ पुलिसकर्मी घर के अंदर प्रवेश कर गए और उनके साथ एवं उनके परिवार के सदस्यों में उनकी पत्नी, उनकी बेटी तथा उनके बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ हाथापाई कर मार-पीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने घर में तोड़-फोड़ की जिसकी फोटो भी उन्होंने शिकायत पत्र के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें एवं उनके पूरे परिवार को झूठा आरोप में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकियां दी है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र शर्मा, सिपाही राजकुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी थे जिन्हें वे देखकर पहचान सकते हैं। उन्होंने कहा कि निजी परिवारिक विवाद में पुलिसकर्मियों ने जबरन घर में घुसकर दुर्व्यवहार किया है। वहीं, भाजपा ने इस मामले में इंस्पेक्टर सुरेन्द्र शर्मा, सिपाही राजकुमार तथा इस घटना में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। भाजपा द्वारा कार्रवाई की मांग के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच का जिम्मा वरीय पुलिस अधिकारी को सौंप दिया है।
इस दौरान मुलाकात करने वालों में मुख्यरूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, राजू सरदार, परसुडीह मंडल अध्यक्ष त्रिदेव चट्टराज, विजय तिवारी, देवेंद्र सिंह, सीमा मुंडा, शांति सिंह, दीपू शर्मा, आनंद, ललन यादव, काजू शांडिल, रामप्रसाद जायसवाल मौजूद थे।