जमशेदपुर:- जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी के पास 200 केवी नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन आज सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक #श्रीमंगलकालिन्दी_जी ने किया। इससे गरीब नवाज कॉलोनी के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
मौके पर मुख्य रूप से श्यामू मल्लिक, मोहम्म्मद जमिल, एमडी नौशाद आलम, शमशाद,अब्दुल कादिर,मुकेश शर्मा, सिमरन भाटिया, आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)