जमशेदपुर : विशाल रामनवमी महोत्सव 2024 को लेकर जंबू अखाड़ा प्रांगण में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखाड़ा समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने हिंदू नववर्ष, सरहुल, चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी की शुभकामनाएं देकर कहा कि श्री श्री बजरंग विजय मंदिर जंबू अखाड़ा समिति द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति आयोजित 55वें विशाल रामनवमी महोत्सव का आयोजन 9 अप्रैल से 19 अप्रैल 2024 तक होगा।
उन्होंने कहा इस विशाल रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ अखंड हरि राम नाम संकीर्तन से किया जाएगा जो की 9 अप्रैल 2024 से 11 अप्रैल 2024 तक लगातार 48 घंटे तक झारखंड एवं बंगाल से आए 6 अलग अलग कीर्तन मंडलियों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
उसके बाद दिनांक 12 अप्रैल से 13 अप्रैल तक लगातार 36 घंटे का संपूर्ण रामचरितमानस पाठ पंडित अखिल पांडे जी के मंडली द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
महाषष्ठी को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली जाएगी इस मौके पर 8 सेट डंका, 2 सेट सिंग बाजा एवं 1 सेट ढांकी के साथ संध्या 4:30 बजे जंबू अखाड़ा मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी जिसमें अखाड़ा समिति के 21 युवक व्रत रखकर स्वर्णरेखा नदी तट से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण आएंगे। इस भव्य कलश शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र आतिशबाजी एवं मनमोहक झांकियां होगी झांकियों के माध्यम से राम दरबार, अयोध्या मंदिर में विराजित रामल्ला, पंचमुखी हनुमान एवं महाकाल आरती जैसे कई मनमोहक नजारे श्रद्धालुओं को दिखाए जाएंगे और इन मनमोहक झांकियों का पूरा कार्य अमित इवेंट्स द्वारा किया जाएगा। इस दौरान शोभायात्रा में जंबू अखाड़ा के प्रशिक्षित खिलाड़ी पारंपरिक शस्त्र को लेकर शोभायात्रा में शामिल रहेंगे। संध्या को अखाड़ा प्रांगण में तराना म्यूजिकल ग्रुप के नेत्रहीन बच्चों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।
महासप्तमी के दिन हनुमान जी की पूजा, आरती, झंडापूजन एवं शस्त्रपूजन किया जाएगा। संध्या 6:30 बजे से अखाड़ा परिसर में अखाड़ा खेलकूद, अतिथि सम्मान, प्रसाद वितरण एवं भजन गायिका सरोज एंड टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।
महाअष्टमी के दिन हनुमान जी की पूजा, आरती, झंडापूजन एवं शस्त्रपूजन किया जाएगा। संध्या में अखाड़ा परिसर में अखाड़ा खेलकूद, अतिथि सम्मान, प्रसाद वितरण एवं गायिका निधि मिश्रा एंड टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।
महानवमी के दिन प्रातः 4:00 बजे से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ता है अतः श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अखाड़ा समिति के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेंगे। संध्या में अखाड़ा परिसर में अखाड़ा खेलकूद, अतिथि सम्मान, प्रसाद वितरण एवं शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक कृष्ण मूर्ति एंड टीम के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।
विजयादशमी 18 अप्रैल यानी कि बृहस्पतिवार होने के कारण इस वर्ष शुक्रवार दिनांक 19 अप्रैल को विसर्जन जुलूस यात्रा निकाली जाएगी इस दौरान चार धाम यात्रा, 4 सेट बाजा इस विसर्जन जुलूस में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इस महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में मुख्य आकर्षण का केंद्र 32/32 का राम मंदिर, 3D लाइट, मैकेनिकल लाइट, आई लव जंबू अखाड़ा का सेल्फी प्वाइंट एवं समाज को जागरूक करने हेतु बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन है, नशा मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान जैसे कई सामाजिक संदेश की पेंटिंग उपलब्ध रहेंगी। इस महोत्सव के पूरे साज सज्जा का कार्य चंदननगर से आई हुई टीम के द्वारा किया जाएगा।
यह विशाल रामनवमी महोत्सव 2024 का पूरा कार्यक्रम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी एवं स्वर्गीय श्री कमल किशोर सिंह (जंबू) संस्थापक जंबू अखाड़ा समिति जिनका इस वर्ष आकस्मिक निधन हो गया उन्हें समर्पित रहेगा।
इस संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से जंबू अखाड़ा के अध्यक्ष ब्रिज किशोर, अखाड़ा के लाइसेंसी रणवीर मंडल, मधुसूदन गोस्वामी, आलोक बरन चटर्जी, जंग बहादुर, अरविंद कुमार, रमन मूर्ति, अनिल शर्मा, रवि विश्वनाथ, बिपुल कुमार पांडेय उपस्थित थे।
Advertisements