JAMSHEDPUR : कोर्ट में मामला के बावजूद हो रहे निर्माण कार्य को लेकर बिरसानगर जिला पूर्वी सिंहभूम, हुरलुंग निवासी जोसना भूमिज का कहना है कि खाता संख्या 160 में अवस्थित है. जिस पर मुकदमा SAR कोर्ट संख्या 2,3,4,5 / 2022 उपायुक्त कोर्ट में केस चल रहा है. लेकिन इसके बावजूद दबंगों द्वारा नाम हरिपदों गोप बेटा पवन गोप, मनोज गोप, मोहरदा निवासी एवं अनिल महतो एवं बिनोद महतो, आनंद महतो पिता स्व० डोमन महतो हुरलुंग निवासी द्वारा हमारे जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिस पर बिरसानगर थाना का भी मौन स्वीकृति है हमारे आवेदन देने के बावजूद भी कुछ सुनवाई नहीं किया जा रहा है. जोसना भूमीज जा कहना है कि इस स्टे लगा हुआ है उसके बाद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जोसना भूमिज ने इससे संबंधित कुछ वीडियो क्लिप भी उपलब्ध कराया है. जिसे आप देख सकते हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
JAMSHEDPUR : कोर्ट में केस के बावजूद हो रहा निर्माण कार…थाना भी है मौन : जोसना भूमिज… देखें VIDEO 📸
Advertisements