जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह यूथ क्लब के सरस्वती पूजा विसर्जन में काशीडीह कालीमंदिर के समीप डीजे पर तेज गाना व डांस को लेकर के अलावा स्थानीय दर्जनों युवकों ने डांस करने वाले को समझाने के दौरान तूतू-मैमै व मारपीट हो गयी. यह घटना शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे की हैं. स्थानीय युवकों ने पूजा कमेटी के नशा किये युवकों का विरोध किया, फिर पूजा कमेटी व स्थानीय युवकों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान जमकर पथराव भी हुई।
इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. हालांकि साकची पुलिस की टीम विसर्जन जुलूस के पीछे थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. कालीमंदिर व आस-पास रोड पर बिखरे पत्थर को भी हटाया. इतना नहीं पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टली. सूचना मिलते ही स्वयं साकची थाना आनंद मिश्रा मौके पर पहुंचे, फिर पुलिस फोर्स के साथ विसर्जन जुलूस को लेकर मेन रोड होते हुए साकची सुवर्णरेखा नदी घाट में पैदल पहुंच मूर्ति का विसर्जन कराया. इधर, साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि विसर्जन के दौरान काशीडीह में आपस में दोनों पक्षों में युवकों के विवाद के कारण झगड़ा हुआ, लेकिन लिखित शिकायत नहीं मिली हैं।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)